android mobile ko hard reset kaise kare
इस अध्याय में आप एन्ड्रॉईड मोबाईल की स्पीड बढना,
एन्ड्रॉईड फोन रिसेट करना, हार्ड रिसेट करना आदि सीखेंगे.
मोबाईल सॉफ्टवेयर
एन्ड्रॉईड फोन रिसेट कैसे करें
* Android Mobile हार्ड रिसेट करने की विधि.
Android mobile ko hard reset kaise kare |
हार्ड रिसेट से मोबाईल की कई प्रकार की सॉफ्टवेयर सम्बन्धित समस्याएं ठीक हो जाती है.
नोट : हार्ड रिसेट करने से मोबाईल का सारा यूजर डेटा नष्ट जाता है इसलिए मोबाईल को हार्ड रिसेट करने से पहले इम्पोर्टेन्ट डेटा बैकअप जरूर ले लेवे.
■ सबसे पहले मोबाईल को स्विच ऑफ करें.
■ अब Power Button एवं Volume Up Button एक साथ दबाए रखे.(Samsung मोबाईल
मे हार्ड रिसेट करने के लिए Power button+ Volume button+home button को एक साथ दबाए रखे.)
■ अब Android System Recovery Menu
प्रदर्शित होगा जैसे कि चित्र में दिखाया गया है.
Android mobile reset kaise kare |
■ अब आप Wipe Data/Factory Reset Option को Volume Up/Down Buttonके द्वारा चने.
■ अब उसे Active करने के लिए Power Button
दबाए.
■ अब इसे Yes Select करे.
* Android Mobile की स्पीड बढाना
android mobile ki speed kaise badhaye
यदि आपका एन्ड्रॉईड मोबाईल धीमी चल रहा हैं तो उसे निम्न विधि द्वारा ठीक कर सकते है.
1. सबसे पहले मोबाईल को स्विच ऑफ करें.
2. अब Power Button एवं Volume Up Button एक साथ दबाए रखे.(Samsung मोबाईल
मे हार्ड रिसेट करने के लिए Power button+ Volume button+home button को एक साथ दबाए रखे.)
3. अब Android System Recovery Menu
प्रदर्शित होगा जैसे कि चित्र में दिखाया गया है.
mobile ki speed kaise badhaye |
4. अब आप Wipe Cache partition Option को Volume Up/Down Buttonके द्वारा चने.
5. अब उसे Active करने के लिए Power Button
दबाए.
6.अब इसे Yes Select करे.
******
*Learn Mobile*
By Mr. Sujeet kumar
0 Comments