how to jumper in mobile phone repairing | किसी भी मोबाईल को चैक करने कि सुपरफास्ट तरीका|


कैसे पता लगाये कि जम्पर लगाना पड़ेगा या नहीं.?


यदि यह पता लगाना हो कि मोबाईल मे फॉल्ट जम्पर का कोई ट्रेक टूट गया है तो उसके लिए एक बहुत ही आसान तरीका यहां पर बता रहे है.
इस अध्याय में आप किसी भी मोबाईल को चैक करने का सुपर फास्ट तरीक, रिंगर की समस्या, चार्जिंग की समस्या, वाईब्रेटर की समस्या, माईक की समस्या, चैकिंग आदि सीखेंगे.

किसी भी मोबाईल को चैक करने कि सुपरफास्ट तरीका:

इस विधि के द्वारा हम मोबाईल की कई तहर की समस्याओं कि समाधान सुपरफास्ट या बहुत जल्दी कर सकते है इसके लिए ध्यान रहे मोबाइल को किसी भी प्रकार की सप्लाई न दे.

a) रिंगर की समस्या की सुपरफास्ट चैकिंग:-

 यदि रिंगर कार्य नहीं कर रहा है और आपने अगर रिंगर बदल कर भी देख लिया है मतलब रिंगर से बिल्कुल ठीक है फिर भी रिंगर से आवाज़ नहीं आ रही है तो आप रिंगर की टिप्स पर मल्टीमीटर वेल्यू चेक करे.
इसके लिए मल्टीमीटर को डायोड / बज़र रेंज पर सेट करे एवं मीटर की रेड लाल (Red) प्रोब को ग्राउन्ड में रखे तो रिंगर के पॉइन्ट पर आपको 250 से 600 तक वेल्यू मिलनी चाहिए. अगर कोई वेल्यू नहीं मिलती है तो रिंगर के ट्रेक्स या रास्ता चैक करे. यदि रिंगर बीप करता है तो रिंगर के सर्किट में शॉर्टिंग है. या तो कोई केपेसिटर शॉर्ट है या आईसी शॉर्ट है, चैक करके बदल दे.

b) चार्जिंग की समस्या की सुपरफास्ट चैकिंग:-

सॉकेट ठीक है फिर भी चार्जिंग नहीं हो रही है तो चार्जर की टिप्स पर वेल्यू चेक करे .
इसके लिए मल्टीमीटर को डायोड /बज़र रेंज पर सेट करे एवं मीटर लाल (rad) प्रोब को ग्राउन्ड में रखे तो चार्जिंग कनेक्टर के पॉउ पर आपको 550 से 700 तक वेल्यू मिलनी चाहिए. अगर कोई वेल्यू नहीं मिलती है तो चार्जिंग कनेक्टर के ट्रेक्स या
रास्ता चैक करे.

यदि चार्जिंग कनेक्टर बी करता है तो चार्जिंग कनेक्टर के सर्किट में शॉर्टिंग है या तो कोई केपेसिटर शॉर्ट है या आईसी शॉर्ट है चैक करके बदल दे.
नोट : ध्यान रहे इस विधि के द्वारा चैक करते समय किसी भी प्रकार की कोई सप्लाई मोबाइल को न दे.बैटरी भी न लगाए. डीसी मशीन भी न लगाए.

c) वाईब्रेटर की समस्या की सुपरफास्ट चैकिंग:- 

अगर मोबाईल का वाईब्रेटर यदि कार्य नहीं कर रहा है जबकि वाईब्रेटर अच्छा है इसका मतलब समस्या पीसीबी या बोड में है. तो इसका लिए वाईब्रेटर के पॉइन्ट पर वेल्यू चैक करे.
इसके लिए मल्टीमीटर को डायोड/बज़र रेंज पर सेट करे एवं मीटर की लाल (rad) प्रोब को ग्राउन्ड में रखे तो वाईब्रेटर पॉइन्ट पर आपको 250से 450 तक वेल्यू मिलनी चाहिए.

अगर कोई वेल्यू नहीं मिलती है तो वाईब्रेटर के ट्रेक्स या रास्ता चैक करे. यदि मीटर बीप करता है तो वाईब्रेटर के सर्किट में शॉर्टिंग है. या तो कोई केपेसिटर शॉर्ट है आईसी शॉर्ट है, चैक करके बदल दे.

d) माईक की चैकिंग की सुपरफास्ट चैकिंग:- 

अगर माईक ठीक है फिर भी माईक कघ समस्या हल नहीं हो रही है तो माईक की टिप्स पर वेल्यू चेक करे. इसके लिए मल्टीमीटर को डायोड/बज़र रेंज पर सेट खरे एवं मीटर की लाल ( rad) प्रोब को ग्राउन्ड में रखे तो माईक के एख पॉइन्ट फर आपको 1000 से 1800 तक वेल्यू मिलनी चाहिए. तथा दूसरे पॉइन्ट पर बज़र बजना चाहिए जो कि ग्राउन्ड पॉइन्ट है.

अगर कोई वेल्यू नहीं मिलती है तो माईक के ट्रेक्स या रास्ता चैक करे. यदि मीटर बीप करता है तो माईक के सर्किट में शॉर्टिंग है. या तो कोई केपेसिटर शॉर्ट है आईसी शॉर्ट है, चैक करके बदल दे.
                       ★★★★★

Post a Comment

0 Comments