In this lesson you will learn what is digital multimeter, DC voltage range, AC voltage range, battery check by multimeter and diode check etc.
इस अध्याय में आप डीजीटल मल्टीमीटर क्या है, डीसी वॉल्टेज रेंज ,एसी वॉल्टेज रेंज, मल्टीमीटर के द्वारा बैटरी चैक करना तथा डायोड चेक करना आदि सीखेंगे.
डीजीटल मल्टीमीटर क्या है?
डीजीटल मल्टीमीटर का उपयोग वॉल्टेज, करंट तथा रेजिसटेन्स को मापने के लिये किया जाता है इसके द्वारा हम विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स कम्प़ोनेन्टस को भी चेक कर सकते हैं। जैसे डायोड, फ्यूज, कवाइल आदि.
कुछ डीजीटल मल्टीमीटर temperature, frequency भी माप सकते है।
डीजीटल मल्टीमीटर के विभिन्न कार्य :
1. डीजीटल मल्टीमीटर में एक डायल होता है जैसे- किपिक्चर में दिखाया गया है.
(a) डीसी वॉल्टेज रेंज: यह रेंज डीसी वॉल्टेज को मापने केे लिये उपयोग की जाती है।
(b) एसी वॉल्टेज रेंज:यह रेंज एसी वॉल्टेज को मापने के लिये उपयोग किया जाता है।
(c) ऑफ: इसका उपयोग मल्टीमीटर को बंद करने के लिये किया जाता है।
(d) OHMS रेंज: इस रेंज का उपयोग रेेजिसटेन्स को मापने के लिये किया जाता है।
(e) डायोड टेस्ट रेंज/ बज़र मोड:इस रेेंज का उपयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स कम्प़ोनेन्टस को चेक करने के लिये किया जाता है।
(f) डीसी करंट:डीसी करंट मापने केे लिये इस रेंज का उपयोग किया जाता है।
यदि आप किसी पार्टस के सही वॉल्टेज को नहीं जानते हैं तो मल्टीमीटर में उपस्थित अधिकतम वॉल्टेज रेंज को चने. किसी भी कम्पोनेन्टस को चेक करने से पहले उसे सर्किट से अलग कर लें. कम्पोनेन्ट को चेक करने से पहले हमेशा पॉवर सप्लाई को बंद कर ले.
हमेशा मल्टीमीटर की करेन्ट रेंज को ही चुने.
यदि मल्टीमीटर डिस्प्ले 1(one) दिखा रहा है, तो एक बार फिर से रेंज चेक करले सही चुनी है या नहीं. मल्टीमीटर प्रोब को सही जैक में ही लगाये.
मल्टीमीटर के द्वारा बैटरी चैक करना :
(1). बैटरी चेक करने के लिये मल्टीमीटर डायल को DC Range Minimum 20 या Maximum 200 Volt पर सेट करें.
(2). ब्लेक प्रोब को मल्टीमीटर के COM मे तथा लाल prob को V ohm जैक में लगाये .जैसे कि चित्र में दिखाया गया है
यदि आप ऑटो रेंज वाला मल्टीमीटर युज कर रहे है तो आपको इस सेट करने की जरूरत नहीं.
अब मल्टीमीटर को ब्लेक प्रोब को बैटरी के नेगेटिव पॉइंट (-) पर टच करें तथा लाल प्रोब को बैटरी के पॉजिटिव पॉइंट (+)पर टच करें.
यदि मल्टीमीटर डिस्प्ले पर 0 (Zero) volt दिखा रहा है इसका मतलब है कि न तो यह बैटरी मोबाईल फोन में युज करने लायक है न ही यह चार्ज होगी.
बैटरी को Shock (झटका) देकर इस प्रकार की बैटरी को फिर से युज कर सकते है. इसके अलावा यदि मल्टीमीटर बैटरी चेक करते समय कुछ वेल्यू दिखा रहा है तो बैटरी युज की जा सकती है औंर आसानी से चार्ज भी होगी. यदि मल्टीमीटर 3.7 से 4.2 वॉल्ट दिखा रहा है तो इसका मतबल है कि बैटरी अच्छी है एवं फुल चार्ज है।
डायोड चेक करना :
डायोड चेक करने के लिए मल्टीमीटर के डायल को डायोड टेस्ट मोड में सेट करें.
सबसे पहले ब्लेक प्रोब को डायोड के anode औंर लाल प्रोब को डायोड के cathode पर लगाये और मल्टीमीटर की डिस्प्ले को देखे.
अब लाल प्रोब को डायोड के anode औंर ब्लेक को को डायोड cathode पर लगाये और मल्टीमीटर की डिस्प्ले को नोट करें.
(1) Forward bias में red प्रोब को डायोड के anode पर और ब्लेक प्रोब को cathode पर लगा कर मल्टीमीटर की स्क्रीन को पढे. जैसे कि चित्र में दिखाया गया है.
Reverse bias में ब्लेक प्रोब को anode पर लाल प्रोब को cathode पर लगा कर मल्टीमीटर के स्क्रीन पर रीडिंग नोट करे यह अनन्त रजिस्टेन्स (1) दिखाएगा.
Note:
यदि डायोड short है तो वह (Zero) Ohms Resistance डिस्प्ले करेगा यदि डिजिटल मल्टीमीटर डायल को measure continuity पर सेट किया है, और यदि डायोड short है तो मल्टीमीटर लगातार beepल देने लगेगा।
*********
0 Comments