In this chapter, the mobile power is not on, the charger is not giving charging even though the handset is not working free, contact service problem, touch screen problem etc. will learn fault.
इस अध्याय में मोबाईल का पॉवर ऑन नहीं हो रहा है, चार्जर लगा होने पर भी नॉट चार्जिंग दे रहा है, हेण्डस फ्री कार्य नहीं कर रहा है, कॉन्टेक्ट सर्विस समस्या, टच स्क्रीन की समस्या आदि फॉल्ट सीखेंगे.
★मोबाईल पॉवर ऑन नहीं हो रहा है. इस समस्या के लिए (Mobile power is not on. For this problem)
1) बैटरी चैक करे2) चार्जर लगाकर देखे की ऑन हो रहा है या नहीं
3) यदि ऑन हो रहा है तो मोबाईल ठीक है स्विच खराब है और नहीं हो रहा है तो मोबाईल में कुछ समस्या है.
4) अब शर्टिंग की चेकिंग करे इसके लिए FEM, UEM Backlight IC, Audio Amplifier IC को एक एक करके हटाकर चेक करे.
5) कीपेड पर पॉवर ऑन बटन चेक करे ।
6) 26 मेगा हर्टज क्रिस्टल, सीपीयू, मेमोरी, पॉवर आईसी मे से भी किसी के खराब होने पर मोबाईल ऑन नहीं होगा ।
7) फ्लेशिंग के दौरान फस्र्ट बूट एरर एवं फस्र्ट बूट ओके दोनो दे तो भी UEM IC खराब है।
★नेटवर्क सर्चिंग करने पर पोवाइडर की लिस्ट नहीं आ रही है(Listing is not available on network searching)
1) इसके लिए एन्टीना चेक करे.2) पीएफओ या फेम आईसी चेक करे .
★ चार्जर लगा होने पर भी नॉट चार्जिंग दे रहा है( Not charging even when charged)
■ इसके लिए चार्जिंग प्रोटेक्शन रजिस्टेन्स, चार्जिंग आईसी चेक करे.★ कीपेड के बटन अपने आप काम कर रहा है(The keypad button is working automatically)
■ इसके लिए कीपेड पर कार्बन या पानी हो तो उसे साफ करे फिर भी ठीक न हो तो कीपेड आईसी/सीपीयू बदल दे.★ हेण्डस फ्री कार्य नहीं कर रहा है(Hands free is not working)
■ इसके लिए UEM IC, हेण्डस फ्री सॉकेट चेक करे.★ नेटवर्क नहीं आ रहा है( Network is not coming.)
1) एन्टीना चैक करे ।2) एन्टीना कॉन्टेक्ट साफ करे।
3) लूज फिटिंग चैक करे।
4) मेन्यूअल सर्च करेंगे।
★ यदि सर्चिंग चलती है और लिस्ट आ जाती है.
1) एन्टीना सही
2) पीएफओ सही
3) आरएफ आईसी ठीक है.
★ यदि सर्चिंग चलती रहे और लिस्ट नहीं आए तो
1) पीएफओ,
2) एन्टीना स्विच
3) या फेम आईसी खराब है।
अब यद लिस्ट आ जाए तो अपना नेटवर्क सिलेक्ट करेंगे अब यदि नो एक्सेस बताता है तो फेम आईसी /
एन्टीना स्विच खराब है।
कॉन्टेक्ट सर्विस समस्या
1) फो ऑन करते ही कॉन्टेक्ट सर्विस का मैसेज आता है। इसके लिए मोबाईल को फ्लेशिंग के द्वारा ठीक करते है।
★ टच स्क्रीन की समस्या (Touch screen problem)
टच स्क्रीन अपने आप काम कर रहा है.1) इसके लिए टच स्क्रीन को ठीक से सोल्ड करे और ठी फिट करे.
2) कनेक्टर चेक करे, नहीं तो टच स्क्रीन को बदल कर देखें.
3) यद टच स्क्रीन एक जगह से कार्य कर रहा है लेकिन दूसरी जगह से नहीं तो ऐसी स्थिति में टच स्क्रीन बदलना होगा.
★★★★★
0 Comments