In this lesson, the voice is coming down from the speaker, only the rustle comes from the speaker, how to fix the display fault etc. will be learned.
इस अध्याय में स्पीकर से आवाज कम आ रही है, स्पीकर से केवल सरसराहट आना, डिस्प्ले के फॉल्ट को कैसे ठीक करे आदि सीखेंगे .
★स्पीकर से आवाज कम आ रही है.
1) वॉल्यूम चैक करे.2) स्पीकर बदल दे ओरिजनल स्पीकर ही लगायें.
3) स्पीकर के कॉन्टेक्ट point साफ करे.
4) स्पीकर टिप्स से जूड़े केपेसिटर्स चैक करे या बदल दे.
5) Audio IC / UME को साफ करे.
6) Audio IC / UEM को हीट दे.
7) Audio IC / UME को रीबॉल करे.
8) Audio IC / UME को बदल दे.
★स्पीकर से केवल सरसराहट (Noise) की आवाज आ रही है.
1) स्पीकर बदल कर देखे.2) कॉन्टेक्ट कार्बन को साफ करे.
3) स्पीकर point / लाइन से जूड़े केपेसिटर चैक करे या बदल दे.
4)Audio IC/UEM IC को साफ करे, हीट दे/रीबॉल
करे / बदल दे.
★ स्क्रीन / डिस्प्ले की समस्या
मोबाईल की स्क्रीन / डिस्प्ले अगर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, तो क्या करे.1) डिस्प्ले B2B कनेक्टर को एक बार खोलकर फिर से लगाएं.
2)कनेक्टर को साफ करे.
3) नया डिस्प्ले लगाकर देखे.
4) यदि डिस्प्ले फ्लेक्स केबल से जूडा़ है तो फ्लेक्स केबल को चैक करे.
5) डिस्प्ले कनेक्टर Points पर मल्टीमीटर से वेल्यू चैक करे न मिलने पर जम्पर करे.
6) अगर सोल्डिंग वाला डिस्प्ले है तो उसे ठीक से सोल्डिंग करे.
7) डिस्प्ले आईसी को साफ करे.
8) हीट दे रीबॉल करे या बदल दे.
9) CPU IC को हीट, रीबॉल या बदल दे.
10) फ्लेशिंग करके देखे.
* डिस्प्ले पर धब्बा या धारी या लाइन इ रही है.
i) यदि डिस्प्ले पर धब्बा, लाइन यि आड़ी या धारियां आ रही है तो उसके लिए डिस्प्ले को बदलना ही पड़ता
है.
* व्हाइट डिस्प्ले आ रहे है तो
यदि स्क्रीन या डिस्प्ले व्हाइट दिखाई दे रही है तो
i) डिस्प्ले को ठीक से सोल्ड करे.
ii) कनेक्टर साफ करे, कनेक्टर को खोलकर ठीक से लगाएं.
iii) डिस्प्ले की डेटा लाइन में लगे केपेसिटर्स को चैक करे, जरूरत होने पर बदल दे.
iv) डिस्प्ले बदलकर देखे.
v) डिस्प्ले आईसी को चैक करे या चैंज करे.
★वायब्रेटर के फॉल्ट को कैसे ठीक करे.
1) Setting चैक करे.2) वायब्रेटर को मल्टीमीटर से चैक करे.
3) खराब मिलने पर वायब्रेटर को बदल दे.
4) वायब्रेटर के कॉन्टेक्ट point को साफ करे.
5) वायब्रेटर को आप D.C मशीन भी चोक कर सकते है इसके लिए 2.5 वॉल्ट की सप्लाई दे सकते है.
★★★★★
0 Comments