In this lesson we will learn what is a memory card, how to format a memory card, etc.
इस अध्याय में सीखेंगे कि मेमोरी कार्ड क्या है मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करना आदि.
मेमोरी कार्ड क्या है(what is a memory)
मेमोरी कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक डेटा डिवाइस है जो डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग में किया जाता है, यह डेटा फोटो, विडियों, ओडियो तथा मल्टीमीडिया आदि किसी भी रूप मे हो सकता है, इसे फ्लेश कार्ड के नाम से भी जाना जाता है.यह कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग की जाती है जैसे-मोबाईल फोन,आईपेड
डिजिटल कैमरा, हेन्डी कैमरा, तथा वीडियो गेम आदि.
इसकी डेटा स्टोर करने की क्षमता पुरी तरह से अपने उपयोग पर होता है कि कितना बाइटस डेटा हम स्टोर करना चाहते है।
मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कैसे करे(how to format a memory card)
मेमोरी कार्ड से डेटा कभी कभी अपने आप ही खराब हो जाता है या उसमें सुरक्षित डेटा दिखाई नहीं देता है, इसलिए इसे फॉर्मेट करना पड़ता है, नीचे विस्तृत में समझाया गया है मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कैसे करे. मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने के लिए "मेमोरी कार्ड रिडर" की आवश्यकता होती है।नोट: किसी भी कार्ड को फॉर्मेट करने पर उसमें कि सुरक्षित सभी डेटा साफ (क्लीयर) हो जाता है तो हमेशा अपने आवश्यक डेटा या फाइल का हार्डडिस्क
मे बैकअप रखें. नीचे कुछ स्टेपस दिये है जिन्हें अपनाकर आप अपने मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले मेमोरी कार्ड को "मेमोरी कार्ड रिडर" में लगाये मार्केट में कई प्रकार के मेमोरी कार्ड रिडर मिलते है जिसमें से कुछ मिनीकार्ड को सपोर्ट करते हैं तथा कुछ माईक्रो एसडी को सपोर्ट करते हैं,
कुछ स्पेशल मेमोरी कार्ड रिडर भी आते है जो सभी प्रकार की मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करते हैं, अपने मेमोरी कार्ड के लिए सही कार्ड रिडर का ही चयन करे।
स्टेप 2: अब मेमोरी कार्ड रिडर को युएसबी केबल के द्वारा अपने कम्प्यूटर या लेपटॉप के युएसबी पोर्ट में लगायें।
स्टेप 3: अब start Button कर क्लिक करे फिर My Computer पर क्लिक करे।
स्टेप 4: My Computer में आपको एक रिमूवऐबल
ड्राइव दिखाई देगा।
(फॉर्मेट करने से पहले ध्यान रखे सही ड्राइव सिलेक्ट है या नहीं) अब रिमूवऐबल ड्राइव पर माउस का राइट बटन दबाएं तथा मेनु में से फॉर्मेट विकल्प चूने, इससे आपको Format Removable disk विन्डो दिखाई
देगा।
यह आपको दिखाएगा मेमोरी कार्ड की क्षमता, फाइल सिस्टम आदि इसमें फेट 32(FAT32) दिखाई देगा. यदि अपने मेमोरी कार्ड को कोई नाम देना चाहते है तो वोल्यूम लेबल के टेक्स्ट बॉक्स में टाईप करे यदि आप फोरमेटिंग को फास्ट करना चाहते है तो Quick Format पर क्लिक करे।
स्टेप 5: कब फोरमेटिंग को प्रारंभ करनज के लिए start बटन पर क्लिक करे. जब आप start बटन क्लिक करेगें आपको स्क्रीन पर एक वार्निंग मैसेज दिखाई देगा -'Formating Will Be Erase All Data' फोरमेटिंग सभी सुरक्षित डेटा को साफ कर देगी ।
स्टेप 6: 'OK' पर क्लिक अब फोरमेटिंग प्रारंभ हो जायेगी एक प्रोग्रेस इन्डीकेटर आपको दिखाई देगा। जैसे ही फोरमेटिंग कम्प्लीट होगी Format Complete मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। और अब आपकी मेमोरी कार्ड पूरी तरह से Format हो गई है तथा नया डेटा सुरक्षित करने के लिए तैयार है।
★★★★★
0 Comments