how to use mobile secret codes
इस अध्याय में आप सीखेंगे मोबाईल में आने वाली समस्याए , फ्लेशिंग के कार्य तथा मोबाईल के सिक्रेट कोड .
मोबाईल की समस्याओं के प्रकार
मोबाईल मे दो प्रकार के समस्याएं आती हैं-
■ सॉफ्टवेयर (Software)
■ हार्डवेयर (Hardware)
how to software problems
* सोफ्टवेयर (Software )- सॉफ्टवेयर की समस्याओं को हम Flashing के द्वारा ठीक कर सकते है। इसके लिए मोबाईल को खोलने की आवश्यकता नहीं होती है. इसे हम बड़ी आसानी से कम्प्यूटर से मोबाईल को जोड़कर ठीक कर सकते है. इस कार्य को करने के लिये मार्केट मे अलग-अलग तरह के फ्लेशिंग बॉक्स उपलब्ध है. जैैसे
■ UFS ,
■Volcano Box,
■ Z3x Box ,
■ Infinity Box ,
■ UFS Micro ,
■ UMT Dongle
■ CM2 Dongle
■ Miracle Box
■ Spiderman ,
■ ATF Box आदि
फ्लेशिंग के कार्य :
Flashing के द्वारा हम सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित निम्नलिखित कार्य कर सकते है.
■ मोबाईल मे लेग्वेज बदलना
■ डिस्प्ले कंट्रास्ट सेट करना
■ कॉन्टेक्ट सर्विस प्रोब्लम
■ हेंग होना
■ बार बार रिस्टार्ट होना
■ स्लो चलना
■ बंद मोबाईल को चैक करना
■ हार्ड रिसेट करना
■ फैक्ट्री सेटिंग करना
■ लाईफ टाइमर सेटिंग करना
■ मोबाईल को फॉरमेट करना या वाइरस हटाना
■ बिना बैटरी के मोबाईल को ऑन करके देखना
■ मोबाईल का लोगो (Logo) पर अटकना
■ एप्स का बंद हो जाना , अटकना .
हार्डवेयर (Hardware)की समस्या :
इस प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए मोबाईल को लेब मे खोलकर ठीक किया जा सकता है.
जैसे कोई आईसी खराब होने, डिस्प्ले खराब होने, टच स्क्रीन खराब होने आदि.
how to use mobile secret codes
मोबाईल सिक्रेट कोडस (Mobile secret codes)
मोबाईल मे विभिन्न कार्य करने के लिये सिक्रेट कोडस होते हैं जैसे लाइफ टाइमर देखना, IMEI NUMBER
देखना , मोबाईल को फॉरमेट करना , लेग्वेज आदि।
1. *#92702689# Lift timer
2. *#06# IMEI NUMBER
3. *#0000# Software name and version
4. *#7780# Factory setting in Nokia mobile
5. *2767*3855# Format Samsung GSM OLD model
6. *2767*7377# Format Samsung GSM
7. *#7370# Format Nokia phone
8. *#800# china mobile software version
9. *#0044# China mobile English Language setting
10. *#001# China mobile English Language setting
11. *#369# LCD contrast in China mobile
******
Learn Mobile
By Mr.sujeet kumar
0 Comments