how to android flashing software
इस अध्याय में आप फ्लेशिंग क्या है,मोबाईल के CPU के प्रकार, Media tak ,मोबाईल की फ्लेशिंग, एवं
Samsung मोबाईल की फ्लेशिंग आदि सीखेंगे .
Android Mobile की फ्लेशिंग
फ्लेशिंग क्या है?
मोबाईल फोन को क्मप्यूटर या लेपटॉप से जोड़कर उसके ओपरेटिंग सिस्टम एवं सिस्टम फाईल्स को मोबाईल मे डाउनलोड करना फ्लेशिंग कहलाता है.
how to android flashing software
फ्लेशिंग के लिए आवश्यक तैयारी
1. केबल:- फ्लेशिंग के लिए USB Data Cable की आवश्यकता होती है.
2. फ्लेशिंग टूल:- अलग-अलग मोबाईल के लिए अलग - अलग फ्लेशिंग टूल्स की आवश्यकता होती है,
उन्हें आप इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते है सारे Free फ्लेशिंग टूल्स इन्टरनेट पर उपलब्ध है. जैसे -
Odin Software, SP Flash tool, QFIL, Xiaomi Mi Flash tool, AF tool आदि
3. ड्राईवर:- अलग- अलग मॉडल मोबाईल फोन के लिए अलग - अलग ड्राईवर की आवश्यकता होती है.
जैसे - Samsung Driver, Mtk driver, Qualcomm driver, आवश्यक driver Software को डाउनलोड करके.
अपने Pc/laptop (कम्प्यूटर या लेपटॉप) मे पहले से ही इन्सटॉल कर लेना चाहिए. ताकि मोबाईल फोन पीसी या लेपटॉप मे आसानी से कनेक्ट हो सके.
4. फर्मवेयर / फ्लेश फाईल /StockRom :- जिस मॉडल मोबाईल की फ्लेशिंग करना हो उसकी फर्मवेयर फाईल इन्टरनेट से डाउनलोड कर लेना चाहिए.
5.EDL Cable :- EDL केबल का उपयोग Qualcomm
CPU वाले मोबाईल फोन Deep flash mode मे लाने के लिए किया जाता है. इस मोड को
Qualcomm 9008 mode भी कहते है.
इसका उपयोग फ्लेशिंग करने के लिए किया जाता है
इसके ऊपर एक स्वीच होता है इसे 8 सेकण्ड दबाकर रखना होता है जिससे मोबाईल PC सज कनेक्ट होकर Driver install कर लेता है।
Note : फ्लेशिंग करने के लिए मोबाईल की बैटरी चार्ज होना चाहिए.
मोबाईल CPU के प्रकार
अलग - अलग मोबाईल मे अलग अलग CPU लगे होते है ये निम्न प्रकार के होते है
1. Media tak CPU
8
2. Qualcomm CPU
3. Spreadtrum CPU
4. MStar CPU
5. Cooland CPU
6. Samsung Exynos
Note : गूगल प्ले स्टोर से CPU-Z नाम की app डाउनलोड करके पता लगाया जा सकता है कि उस मोबाईल मे कौन सा CPU लग हुआ है.
how to android flashing software
Android Mobile की फ्लेशिंग
प्रत्येक मोबाईल की फ्लेशिंग उसके सीपीयू के अनुसार होता है. जैसे यदि Media Tak का सीपीयू है तो उसकी फ्लेशिंग SP Flash tool (smart phone flash tool) के द्वारा की जाती है.
Qualcomm cpu वाले मोबाईल की फ्लेशिंग QFIL Tool (Qualcomm flash Image Loader Tool) के द्वारा होतो है.
Samsung Mobile की फ्लेशिंग Odin Software के द्वारा की जाती है.
Xiaomi या Redmi के फोन की फ्लेशिंग Xiaomi Mi flash tool के द्वारा की जाती है.
MediaTek CPU वाले Android मोबाईल की फ्लेशिंग करने की विधि SP Flash tool (smart phone flash tool) के द्वारा:-
Note : फ्लेशिंग से पहले जिस मॉडल की फ्लेशिंग करनी उसकी फ्लेश फाईल एवं ड्राईवर इन्टरनेट से डाउनलोड कर ले एवं उन्हें अपने सेव (स्टोर) कर ले. यदि वह zip file है तो उन्हें Extract कर ले. औंर
ड्राईवर को कम्प्यूटर मे इन्सटॉल कर ले. फ्लेशिंग करने
से पहले आवश्यक डेटा का बैकअप ले लेवे.
Step 1: सबसे पहले अपने Android मोबाईल को स्वीच ऑफ करे ले.
Step 2: अब SP Flash Tool को open करे
9
Step3 :अब Scatters Loading button पर क्लिक करे.
10
Step 4: अब Scatters file को चचने.
Step 5: अब Download button पर क्लिक करे.
Step 6: अब अपने मोबाईल फोन जिसकी फ्लेशिंग
करना है उसे कमप्यूटर से USB केबल के द्वारा कनेक्ट करे.
Step 7: अब मोबाईल फोन को volume up या volume Down बटन को press करें ताकि कम्प्यूटर अपने आप मोबाईल को सर्च कर ले .
Step 8: फ्लेशिंग कम्प्लीट हो जाएगी .
how to flsh samsung
Samsung मोबाईल की फ्लेशिंग
Note : फ्लेशिंग सज पहले Samsung के जिस मॉउकी फ्लेशिंग करनी है उसकी फ्लेश फाईल एवं
ड्रायवर्स इन्टरनेट से डाउनलोड कर ले एवं उन्हें अपने कम्प्यूटर मे सेव (स्टोर) टर ले . यदि वह Zip file है
तो उन्हें Extract करे ले औंर ड्रायवर्स फ्लेशिंग करने से पहले आवश्यक डेटा का बैकअप ले लेवे.
■ सबसे पहले मोबाईल को download mode मे ऑन करे इसके लिये मोबाईल को पहले स्वीच ऑफ
करे, फिर
■ Power + Home +volume Down बटन को को एक साथ प्रेस करे 4 से 5 सेकण्ड के बाद मे एक वार्निंग मैसेज दिखाई देगा . यहां पर आप वॉल्यूम अप बटन एक बार प्रेस करे. इस प्रकार मोबाईल डाउनलोडिंग मोड मे ऑन हो जाएगा.
11
■ Odin सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे
■ AP / PDA बटन पर क्लिक करेंगे.
■ Samsung mobile मे MD5 फाईल का उपयोग
होता है. इसलिए यहां से MD5 फाइल को सिलेक्ट करेंगे .
■ उसके बाद मोबाईल को युएसबी केबल के द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट कर देंगे.
■ उसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देगे फ्लेशिंग शुरू हो जाएगी.
12
0 Comments