मोबाईल रिपेयरिंग मात्र 30 दिनों मे
इस अध्याय में आप Qualcomm CPU वाले Smart phone एवं Tablet की फ्लेशिंग,Xiaomi Mi, Spreadtrum CPU वाले Mobile की फ्लेशिंग आदि सीखेंगे.
Qualcomm CPU वाले smart phone एवं Tablet की फ्लेशिंग
इसके लिये कई सारे फ्लेशिंग टूल्स उपलब्ध है जिसके
द्वारा Qualcomm CPU वाले smart phone एवं Tablet की Flashing कर सकते है. यहां हम बात रहे है कि QFIL TOOL के द्वारा फ्लेशिंग कैसे करते है.
★ QFIL का पूरा नाम :- Qualcomm Flash Image Loader.
1. सबसे पहले आप QFIL Tool के letters version को Internet से Download करके
Install कर ले .
2.Qualcomm के USB Driver भी computer
मे Install कर ले.
3. QFIL को Open करें यह कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा.
4. अब अपने Smart phone को Switch off करे
जिसका Flashing करना है.
5. Volume Up key को दबाए रखते हुए मोबाईल को USB Cable के द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट करे.
14
6. अब Browser Button पर क्लिक करे चुन ले
सॉफ्टवेयर फर्मवेयर.Mbn file होती है.
7. अब Download बटन पर क्लिक करके फ्लेशिंग
करे. इस प्रकार से फ्लेशिंग कम्प्लीट हो जाएगी.
Note : Flashing करने से पहले अपने Mobi के Important data का Backup जरूर ले लेवे
क्योंकि फ्लेशिंग से सभी डेटा नष्ट हो जाएगा.
Xiaomi mi फ्लेशिंग:
Xiaomi mi flash Tool के द्वारा हम Xiaomi mi मोबाईल की फ्लेशिंग कर सकते है. Stock Firmware को Flash कर सकते है
इसके लिये सबसे पहले :
1. Xiaomi Mi Flash Tool को download करके अपने कम्प्यूटर मे Install कर ले.
2. Xiaomiके USB driver भी Computer मे
Install कर ले.
3. Mi flash tool को Open करे यह कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा .
4. अब मोबाईल जिसकी Flashing करनी है उसे
Switch off करे.
5. अब उसे Download Mode / Fast Boot Mode मे On करे इसके लिये Mobile का Power
Button एवं Volume Down key को एक साथ
दबा कर Hold करे कुछ सेकण्ड मे आपका मोबाईल
Fast Boot Mode या Download Mode मे On हो जाएगा.
6. अब अपने Xiaomi मोबाईल को USB Cable के
द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट करे .
7. अब Select button पर क्लिक करके Firmware File को चुन ले .
8 Flash buttonपर क्लिक करके Flashing start कर दें .
जैसे ही Flashing complete हो जाएगी आपको
Result Column मे Success दिखाई देगा .
Note: Flashing करने से पहले अपने mobile के
Important data Backup जरूर ले लेवे क्योंकि
फ्लेशिंग से सभी डेटा नष्ट हो जाएगा।
Spreadtrum CPU वाले mobile को Flashing
SPD Tool के द्वारा Spreadtrum CPU मोबाईल
की फ्लेशिंग की जा सकती है. PAC फाईल होते है
Note : फ्लेशिंग से पहले जिस मॉडल की फ्लेशिंग
करनी है उसकी फ्लेश फाईल एवं ड्रायवर्स इन्टरनेट
से डाउनलोड कर ले एवं उन्हें अपने कम्प्यूटर मे सेव
(स्टोर) कर ले . यदि वह Zip file है तो उन्हें Extract कर ले. और ड्रायवर्स को कम्प्यूटर मे इन्सटॉल कर ले. फ्लेशिंग करने से पहले बैकअप डेटा
ले लेवे.
सबसे पहले मोबाईल को USB Cable के द्वारा कनेक्ट करेंगे
1. फिर load packet button पर क्लिक करके .
PAC फाईल लेगे .
2. Start Downloading button पर click करेगे.
17
0 Comments