dc power supply uses ,इस अधयाय मे आप डीसी पॉवर सप्लाई मशीन, उसके कार्य तथा विभिन्न प्रकार के रिपेयरिंग टूल्स एवं उनके कार्य आदि सीखेंगे.

Day #7

इस अधयाय मे आप डीसी पॉवर सप्लाई मशीन, उसके
कार्य तथा विभिन्न प्रकार के रिपेयरिंग टूल्स एवं उनके कार्य आदि सीखेंगे.

1. डीसी पॉवर सप्लाई मशीन : 
इसका उपयोग बैटरी को झटका देने, बैटरी चैक करने व बिना बैटरी के मोबाईल डीसी मशीन से सप्लाई देकर
ऑन करके देखने मे किया जाता है। 

 * डिजिटल डीसी पॉवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखित कार्य कर सकते है. 
1. बैटरी चेक करना 
2. बैटरी रिपेयर करना या बैटरी को झटका देना.
3. बिना बैटरी के मोबाईल को डायरेक्टर डीसी मशीन से ऑन करके देखना.
4. मोबाईल को चार्ज करना.
                                     36 

5. इस मशीन से निकलने वाले डीसी 1.5 से 15 वोल्ट
का उपयोग अन्य कार्य में करना
बैटरी को ठीक करने के लिए उसे डीसी मशीन से हाई 
वॉल्टेज 15 वोल्ट  डीसी देकर शॉक (झटका)देते हैं.
या मर्केट मे अलग से एक झटका मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा बैटरी को झटका दिया जा सकता है. 
बैटरी को डीसी मशीन से चेक करने पर यदि 00.00वोल्ट बताकर हरी लाईट जलती है तो बैटरी शार्ट है. उसे पनः उपयोग मे नहीं लिया जा सकता है. 
तथा बैटरी कुछ वोल्टेज बताती है तो उसे ठीक किया जा सकता है. बिना बैटरी के मोबाईल को ऑन करने के
लिये पहले मशीन को 3.7 पर सेट कर लेना चाहिए। 2. 2. मेग्रीफायर लेम्प
इसके के द्वारा प्लेट के पार्टस को बड़ा करके देखा जा सकता है। तथा डिस्प्ले या जम्पर लगाने के बाद शॉर्टिंग
देखने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है

                                    37

3. जम्पर वायर 

मोबाईल में Internal Tracks के कट जाने पर वायर के प्रयोग द्वारा जम्पर लगाया जा सकता है. यह कॉपर का बना हुआ बहुत ही पतला Insulated तार 
होता है. 

4. आयरन स्टेन्ड 
इसका उपयोग आयरन को रखने के लिए किया जाता है।

5. मोबाईल ओपनर
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के मोबाईल को आसानी से खोला जा सकता है.
                                      38
6. डीसोल्डर वायर 
इसके द्वारा PCB पर लगे अतिरिक्त सोल्डर को हटाया जा सकता है.

7.PCB Holder 
PCB पर कार्य करने के लिए पीसीबी को इस होल्डर मे फिट किया जा सकता है, और पीसीबी पर आई सी निकालना, सोल्डरिंग करना आसान हो जाता है.

                                        39 

8. Multimeter
इसके द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स पार्टस की चेकिंग की जाती है.

                                       40

9. कटर 
वायर को काटने मे तथा वायर छीलने मे तथा आईसी को कवर करने वाली शील्ड या पत्ती को काटने निकालने मे उपयोग होता है.

10.ब्रश : इसके द्वारा PCB को साफ किया जाता है. 

11. झटका मशीन : झटका मशीन के द्वारा बैटरी शॉकदेकर उसेे ठीक किया जाता है इनमें एक लाल टर्मिनल होता है यदि कोई Battery जी़रो वॉलट दिखा
रही है तो झटका मशीन लाल वाले टर्मिनल को बैटरी या के (+)से टच करते है और काले को बैटरी के माईनस (-) से टच करके झटका देते है ध्यान रहे कभी
भी इसे उल्टा ना लगाये अन्यथा बैटरी खराब हो सकती है.जैसे कि चित्र में दिखाया गया है

                                        41

12. यूनिवर्सल चार्जर : यदि किसी मोबाईल मे चार्जिंग सिस्टम खराब हो जाए तो हम इसके द्वारा बैटरी
को डायरेक्ट चार्ज कर सकते है. इसे बैटरी चार्जर भी कहते है. 
बैटरी लगाकर इसे पॉवर सॉकेट मे प्लग कर दे. चार्जिंग 
शुरू होने पर इसकी लाईट Blink करने लगेगी.

                                        42

13. टेप : इसका उपयोग मल्टीपरपज है कई कामों
मे इसका उपयोग हम कर सकते है किसी चिप को फिक्स करने में आदि.

14. एनालॉग मल्टीमीटर : विभिन्न पॉइन्टस की सप्लाईज या ट्रेक चेक करनेे मे इसका उपयोग होता है.

15. एसएमडी कम्प़ोनेन्टस टेस्टर : इसका उपयोग 
एसएमडी कम्प़ोनेन्टस को चेक करने मे किया जाता है
जैसे एसएमडी केपेसिटर, एसएमडी कोवाईल.

16. टच पूलर: टच स्क्रीन को निकालने में मदद करता है.

                                       43

17. टच स्क्रीन सेपरेटर मशीन: इसका उपयोग भी टच स्क्रीन को निकाालने में किया जाता है यह अलग- अलग प्रकार की आती है यह 2500 रूपये सेे शुुरू होता है

18. फाईल या रेती: आयरन के पॉइन्ट को साफ करने
तथा कनेक्टर्स के पॉइन्ट को साफ करने में इसका उपयोग होता है.

                                         44

19. सेन्ड पेपर(Sand paper): आयरन मेें पॉइन्ट को साफ करने या कनेक्टर्स के पॉइन्ट को साफ करने में इसका उपयोग होता है.

20. नोज़ प्लायर: इसका उपयोग भी किसी पार्टस को
पकड़कर मोड़ने में किया जाता है जैसे चार्जिंग कनेक्टर
के सपोर्ट पिन अगर नहीं बैठ रहे हो तो उन्हें मोड़कर एडजस्ट कर सकते है.

21. कम्प्यूटर एवं लेपटॉप: सॉफ्टवेयर का कार्य करने,डाउनलोडिंग करने तथा इंटरनेट का उपयोग करने में काम आता है. तथा इंंन्टरनेट पर जम्पर देखने 
में भी इसका उपयोग किया जा सकता है जिसका वर्णन आगे आने वाला है.

Post a Comment

0 Comments