jio phone ki speed kaise badhaye

यदि आपकाा Jio phone धीमी चल रहा हैं तो उसे निम्न विधि द्वारा ठीक कर सकते है. 

■ सबसे पहले मोबाईल को स्विच ऑफ करे. 
■अब Power Button एवं Star Button को एक साथ दबाए रखे. (Jio phone को हार्ड करने के लिए
Power Button + Star Button को एक साथ दबाए रखे.)जैसे कि चित्र में दिखाया गया है.

■ अब Jio phone का System Recovery Menu प्रदर्शित होगा. जैसे कि चित्र मे दिखाया गया है

■ अब आप को Wipe Data / Factory reset Option को Down Button के द्वारा चुने. 
■ अब उसे Active करने के लिए Power Button
को दबाए. 
■ अब आप Yes Select करे. और Power Burton दबाए रखे.