how to test on off switch with multimeter & mobile phone keypad not working solution

how to test on off switch with multimeter & mobile phone keypad not working solution.


In this lesson, you will learn to do superfast checking of on / off switch and superfast checking of keypad.

इस अध्याय में आप ऑन / ऑफ स्वीच की सुपरफास्ट चैकिंग और कीपेड की सुपरफास्ट चैकिंग करना सीखेंगे.

★ ऑन / ऑफ स्वीच की सुपरस्टार चैकिंग9

यदि On/ Off स्वीच Ok है फिर भी यह कार्य नहीं कर रहा है तो इसके लिए Point's पर वेल्यू चैक करे. इसके लिए मल्टीमीटर को डायोड / बज़र रेंज पर सेट करे एवं मीटर की Rad (लाल) प्रोब को ग्राउन्ड में रखकर इसके Paint'sपर वेल्यू चैक करे.

स्वीच का एक points Gand (ग्राउन्ड) होता है तो एख पिन पर बज़र चाहिए तथा दूसरी पिन पर वेल्यू आना चाहिए. ये वेल्यू लगभग 600 से 950 तक आना चाहिए।

mobile phone keypad not working solution

★ कीपेड की सुपरफास्ट चैकिंग:-

यदि कीपेड का कोई बटन कार्य नहीं कर रहा है, जबकि
कार्बन साफ कर देना चाहिए, अगर साफ कर दिया है व टिकड़ी को भी अच्छे से साफ कर दे, अगर कर दिया है तो अब मल्टीमीटर को डायोड/बज़र रेंज पर सेट करे एवं मीटर के Rad (लाल) प्रोब को ग्राउन्ड में रखकर दुसरी प्रोब को कीपेड के अंदर व बाहर वाली रिंगर पर वेल्यू चैक करते है यदि वेल्यू न मिले तो जम्पर लगाकर उस की (KEY) को ठीक कर सकते है.
कीपेड वाले मोबाईल में बाहर वाली रिंग पर Gad से बजर बजेगी
                      ★★★★★

Post a Comment

0 Comments