samsung galaxy hidden menu
In this lesson, we will learn that hidden menus of Samsung mobile can be helpful in repairing.
इस अध्याय में सीखेंगे कि Samsung mobile के छिपा हुआ मेनू रिपेयरिंग में सहायक है सकते है.
Samsung Mobile के रिंगर, वाईब्रेटर, टच स्क्रीन, सेन्सर आदि को चैक करना.
Samsung Mobile छिपा हुआ मेनू रिपेयरिंग करने वालो बड़े काम ,चीज है जी हां हम यहां पर एक ऐसी ट्रिक सता रहे है जिसके द्वारा आप Samsung के Android Mobile को बिना खोले ही सारे पार्टस को चैक / टेस्ट कर सकते है जैसे- रिंगर, वाईब्रेटर, टच स्क्रीन, सेन्सर आदि .आपको Samsung Mobile के कीपेड या टच वाले से phone के पर टाइप करना होगा।
ध्यान रहे इसे टाइप करने में कोई स्पेस न दे. यह जैसे ही आप टाईप करें इस प्रकार का एक मेनू प्रदर्शित होगा
यह फर निम्न विकल्प दिए जाता रहे है.
Red, green, Blue Receivee, vibrator, Dimming, Mega Cam,. Sensor, Touch, sleep Speaker, Subkey, Front Cam, Low Frequency, black etc.
1. Red ,Green, Blue:- इसके द्वारा आप स्क्रीन / Display को चैक किया जा सकता है कि सारे कलर ठीक से दिखा रहे या नहीं. यदि एक डॉट / पिक्सल भी खराब होगा तो वह अलग ही दिखाई देगा|
2. Receiver :- इसके द्वारा आप ईयर स्पीकर को चैक कर सकते है कि आवाज कैसी आ रही है, या आ रही है या नहीं |
3. Vibrator :- इसके द्वारा आप मोबाईल फोन के वाईब्रेटर को चैक कर सकते है|
4. Dimming :- इसके द्वारा आप Dimming को चैक कर सकते है इसके लिए आपको Dimming पर टेप करके अपनी उंगली को टच स्क्रीन पर घुमाना होगा|
5. Mega Cam :- इसके द्वारा आप मोबाईल के बैक कैमरा को चैक कर सकते है|
6.Sensor :-इसके द्वारा आप मोबाईल के Sensor को चैक कर सकते है|
जैसे- Accelerometer, proximity Sensor आदि
■ Accelerometer इस सेंसर को चैक करने के लिए मोबाइल को अपने हाथ में लेकर दाए, बाए या ऊपर, नीचे की तरफ घुमाने पर x,y,z की वेल्यू बदलती इसका मतलब Accelerometer Sensor काम कर रहा है, इस सेंसर का उपयोग गेम खेलते समय होता है, जैसे कार चलाने का गेम खेलते समय मोबाईल को एक दिशा में मोड़ते है तो कार चलाने में टर्न हो जाती है |
■ proximity Sensor :- इसे चैक करने के लिए आप इयर स्पीकर के पास सेंसर के ऊपर उंगली रखें और हटाए तो स्क्रीन का कलर बदलता हुआ दिखाई देगा और proximity value 0 से 1 हो जाएगी.
यह वह सेंसर है जब हम बात करते समय मोबाईल को
कान के पास लाते है और मोबाईल की बैकलाईट अपने आप हो जाती है तथा कान से हटाते ही लाईट ऑन हो जाती है.
7. Touch :- इसके द्वारा आप टच स्क्रीन को चैक सकते है, आपको दिखाए गए सारे ब्लॉक लाइन पर अपनी उंगली को घुमान है अगर किसी ब्लॉक का नहीं बदले तो इसका मतलब टच स्क्रीन वहां से खराब है. जब तक सारे ब्लॉक नहीं भर जाए आप Back में नहीं जा सकते है |
8. Sleep:-इससे मोबाईल स्लीप मोड में आ जाएग|
9. Subkey :- इसके द्वारा आप मोबाईल में बैक बटन मेनू बटन एवं होम बटन को चैक कर सकते है, जब Subkey बटन पर टेप करते है उसके बाद आप Home Button, Back button and Menu button press कर सकते है. तो स्क्रीन का कलर बदलता है ये बटन ठीक कार्य कर रहे है यदि कलर नहीं भदलता है तो इसका मतलब है कि वह बटन खराब है |
10. Speaker :- इसके द्वारा आप मोबाईल का लाउड स्पीकर या रिंगर चैक कर सकते है यदि रिंगर से
आवाज आती है तो रिंगर सही है |
11. Front Camera :- इसके द्वारा आप मोबाईल का Front Camera या सेल्फी कैमरा चैक कर सकते है |
12. Low Frequency :- इस पर क्लिक करने के बाद 100Mhz, 200Mhz, 300Mhz दिखाई देगी इन सभी पर एक - एक करके क्लिक खरे और Ear speaker से आवाज आती है तो speaker k ow frequency दे रहा है.
13. Black :- इस पर क्लिक करके आप मोबाईल की स्क्रीन को Black मोड में चैक कर सकते है कि स्क्रीन पर कोई धब्बा तो नहीं है |
★★★★★
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete