In this lesson, you will learn to check transistor, check registers, mic check, speaker check , vibrator check, switch check and mobile antenna checking etc.
इस अध्याय में आप ट्रांजिस्टर चेक करना, रजिस्टेन्स चेक करना, माईक चेक करना, स्पीकर चेक करना, वाइब्रेटर चेक करना, स्वीच चेक करना तथा मोबाईल एण्टीना की चैकिंग आदि सीखेंगे.
how to check transistor using multimeter
1. ट्रांजिस्टर चेक करना:मल्टीमीटर के डायल को डायोड टेस्ट मोड पर सेट करें.
अब मल्टीमीटर के लाल प्रोब को ट्रांजिस्टर के बेस पर कनेक्ट करें.
अब मल्टीमीटर के ब्लेक प्रोब को ट्रांजिस्टर के कलेक्टर पर कनेक्ट करें, और मल्टीमीटर स्क्रीन को पढें.
अब मल्टीमीटर के ब्लेक प्रोब को ट्रांजिस्टर केemiter पर कनेक्ट करें, औंर मल्टीमीटर की स्क्रीन को पढे, दोनो स्थिति में यह कुछ रजिस्टेन्स दिखाएगा, यदि ट्रांजिस्टर NPN है, तो ट्रांजिस्टर सही है।
PNP. ट्रांजिस्टर में बेस के लिये. ब्लेक प्रोब और कलेक्टर के लिये लाल प्रोब कनेक्ट करें, और emitor के लिये ब्लेक प्रोब जैसे कि ऊपर दिया गया था।
2. रजिस्टेंस चेक करना:
रजिस्टेन्स को चेक करने के लिये विभिन्न प्रकार के ohms रेंज होते है, किसी रजिस्टेन्स की वेल्यू चेक करने के लिये, मल्टीमीटर डायल को उपयुक्त ohms रेंज पर सेट करें, फिर मल्टीमीटर प्रोब को रजिस्टेन्स के दोनो terminals पर कनेक्ट करे. मल्टीमीटर स्क्रीन पर रजिस्टेन्स की वेल्यू दिखाई देगी.3. स्पीकर चेक करना:
मल्टीमीटर के द्वि स्पीकर चेक करने के लिये मल्टीमीटर के डायल को कन्टीन्यूटी या डायोड रेंज में सेट करें.अब मल्टीमीटर की प्रोब को स्पीकर टर्मिनल पर कनेक्ट करें,
यदि मल्टीमीटर कन्टीन्यूटी बीप देता है, तो स्पीकर सही है.
यह कुछ रजिस्टेन्स भी दिखाता है, जैसे (8, 10, 12, ohms) यदि बीप नहीं है या अनन्त रजिस्टेन्स दिखाता है तो इसका मतलब है कि स्पीकर ठीक नहीं है।
4. माईक चेक करना:
मल्टीमीटर के द्वारा माईक चेक करने के लिये मल्टीमीटर के डायल को डायोड टेस्ट रेंज सेट करें.अब मल्टीमीटर की प्रोब को माईक के दोनो टर्मिनल पर कनेक्ट करें, और मल्टीमीटर की स्क्रीन को पढे.
अब मल्टीमीटर प्रोब को बदल कर देखे, और फिर से मल्टीमीटर स्क्रीन को देखे.
यदि एक साईड रजिस्टेन्स कम दिखाता है और दूसरे साईड रजिस्टेन्स अधिक दिखाता है या रजिस्टेन्स दिखाता है तो माईक सही है।
5. वायब्रेटर चेक करना:
वायब्रेटर को मल्टीमीटर से चेक करने के लिये मल्टीमीटर के डायल को कन्टीन्यूटी या डायोड टेस्ट रेंज मे सेट करें. मल्टीमीटर प्रोब को वायब्रेटर के दोनो सिरो से कनेक्ट करें, जैसे कि चित्र में दिखाया गया है.यदि मल्टीमीटर कन्टीन्यूटी बीप देता है तो वायब्रेटर सही है. यदि मल्टीमीटर कुछ रजिस्टेन्स दिखाता है जैसे 5 ohms से 30 ohms दिखाता है, तो वायब्रेटर सही।
यदि मल्टीमीटर अनन्त रजिस्टेन्स 1 दिखाता है या कन्टीन्यूटी बीप देता वायब्रेटर खराब है, काम का नहीं.
यदि मल्टीमीटर 1 (Zero) रजिस्टेन्स दिखाता है तो वायब्रेटर Short है।
6. स्वीच चेक करना:
स्वीच को मल्टीमीटर से चेक करने के लिये, मल्टीमीटर के डायल को कन्टीन्यूटी टेस्ट या डायोड रेंज में सेट करें.मल्टीमीटर प्रोब को स्वीच के दोनो टर्मिनल पर लगाये, जैसे कि चित्र में दिखाया गया है.
यदि स्वीच ऑन पॉजिशन में होगा तो मल्टीमीटर कन्टीन्यू बीप देगा या 0 (zero) रजिस्टेन्स दिखाता है तो स्वीच सही है.
यदि मल्टीमीटर बीप नहीं देता है और अनन्त रजिस्टेन्स 1 दिखाता है तो स्वीच खराब है।
7. मोबाईल एण्टीना की चैकिंग:
मल्टीमीटर से मोबाईल एण्टीना चेक करने के लिये, मल्टीमीटर के डायल को कन्टीन्यूटी टेस्ट या डायोड टेस्ट रेंज में सेट करें. मल्टीमीटर प्रोब को मोबाईल एण्टीना के दोनो टर्मिनल पर लगाये, यदि मल्टीमीटर कन्टीन्यू बीप देता है तो मोबाईल एण्टीना सही है .यदि मल्टीमीटर अनन्त रजिस्टेन्स दिखाता है या बीप नहीं देता है तो मोबाईल एण्टीना खराब है.
स्केमेटिक डायग्राम:-
स्केमेटिक डायग्राम क्या होता है?
इसमें मोबाईल फोन का डायग्राम होता है यह रेखाचित्र के रूप में होता है, इसमें मोबाईल के सभी पार्टस, आईसी आदि चिन्ह के रूप में होता है तथा कौनसा पार्टस किस पार्टस से जुड़ा है. मोबाईल के फॉल्ट्स ढूंढने में यह मददगार होते है.मोबाईल के कम्पोनेन्टस उनके नम्बर एवं वेल्यू भी दी हुई होती है।
सर्विस मेन्युअल:-
सर्विस मेन्युअल क्या होता है?
इसमें मोबाईल की सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग सम्बन्धित जानकारी दी हुई होती है. फॉल्ट को कैसे ढूंढना है आदि दिया हुआ होता है।इंटरनेट से मोबाईल के सर्विस मेन्युअल एवं स्केमेटिक डायग्राम डाउनलोड करना
यदि आप किसी मोबाईल एवं उसके पार्टस एवं सर्किट का डिटेल में अध्ययन करना चाहते है तो आप इंटरनेट से उसके सर्विस मेन्युअल एवं स्केमेटिक डायग्राम डाउनलोड कर सकते है।
उनके लिए गूगल पर टाइप करें.
Download Samsung s3 schematic diagram.
Download samsung s3 service manual.
★★★★★★
0 Comments