In this chapter, you will learn mobile hardware repairing, the method of repairing fallen mobile.
इस अध्याय में आप सीखेंगे मोबाईल हार्डवेयर रिपेयरिंग, पानी में गिरे हुए मोबाईल को ठीक करना की विधि.
मोबाईल हार्डवेयर रिपेयरिंग
रिपेयरिंग करने से पहले:किसी भी खराब मोबाईल को रिपेयरिंग करने से पहले उसको अच्छे से निरिक्षण करें जैसे-
1. यदि PCB पर धूल मिट्टी है तो उसे क्लीनर व ब्रश से साफ करें।
2.यदि कर्बन या जंग लगी हो तो उसे पहले अच्छे से क्लीन करें।
3.चैक करे कि कोई आईसी, पॉईन्टस, कनेक्टर टूटा तो नहीं है. अगर टूटा मिले तो उसे बदल दे।
4. कोई तार या सोल्डिंग निकल तो नहीं गया है,यदि ऐसा है, तो उसे पहले सोल्ड करें।
5. कोई पार्टस जला हुआ तो नहीं है।
6.सारे कनेक्टर देखें कोई कनेक्टर लूज या टूटा तो नहीं है।
7. चेक करे कि मोबाईल वॉटर डेमेज तो नहीं है, वॉटर डेमेज मतलब मोबाईल पानी मे गिरा हुआ तो नहीं है, अगर वॉटर डेमेज मोबाईल है तो उस पर सफेद - सफेद या चूने जैसा पदार्थ प्लेट पर जमा हुआ दिखाई देता है, ये पानी में उपस्थित सॉल्ट और मिनरल्स होते है जो प्लेट पर जमा जाते है।
पानी में गिरे हुए मोबाईल (water damage mobile)को ठीक करने की विधि:
कइ बार मोबाइल पानी में गिरने पर शॉर्ट हो जाता है या मोबाईल में शॉर्टिंग का फॉल्ट भी आ जाता है, या मोबाईल डेड (Dead) भी हो जाता है इसे ठीक करने के लिए शॉर्ट मोबाईल या बंद की स्टेप बाय स्टेप रिपेयरिंग करना होती है।1. मोबाईल पानी में गिरने पर सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल कर अलग रख दे।
कभी भी मोबाईल पानी में गिरने पर उसका स्वीच ऑन प्रयास न करें।
2. कब मोबाईल को पूरा ओपन करके सारे पार्टस अलग - अलग कर सुखा लेवें।
3. हॉट एयर मशीन के द्वारा मोबाईल के प्लेट, इत्यादि पार्टस को सुखा लेवें।
4. डिस्प्ले एवं बैटरी पर भूल कर हीट ना देवें, क्योंकि डिस्प्ले पर हीट देने से डिस्प्ले खराब हो जाएगा एवं बैटरी हीट देने से वह गर्म होकर फट सकता है।
5. अब जब सारे पार्टस अच्छें से सुख जाए तो मोबाईल को पुनः फिट करके बैटरी लगाकर ऑन करके देखें, फिर भी अगर मोबाईल ऑन न हो तो ।
6. पुनः मोबाईल को खोलकर, मोबाईल की प्लेट को आइएसहो प्रोपाईल एल्कोहल से अच्छे धोकर हल्के ब्रश से साफ करके, सुखाकर एवं उसके बाद मोबाईल को हॉट एयर मशीन से हीट दें ।
और पुनः मोबाईल को पैक करके, बैटरी लगाकर चैक करते है।
ध्यान रहे यह कार्य करने से पहले डिस्प्ले को निकाल देना चाहिए। या अल्ट्रासोनिक वायब्रेटर क्लीनर (Ultrasonic Vibrator cleaner) मशीन द्वारा मोबाईल की प्लेट को क्लीन करते है।
7. फिर भी यदि मोबाईल ऑन नहीं होता है तो मोबाईल स्टेप बायस्टेप चेकिंग कहते है।
(कई मोबाईल पर वॉटर डेमेज इंडिकेटर होता है, भिगने पर जिसका कलर चेंज हो जाता है,और कम्पनी द्वारा उस मोबाईल वारंटी समाप्त कर दि जाती है।)
★★★★★★★
0 Comments