how to solve slow charging problem
चार्जिंग फॉल्ट (चार्जिंग न होना):
1. अगर मोबाईल फोन चार्जिंग पर नहीं जा रहा है तो इसके लिए.
how to fix charging problem
a) चार्जर को चैक करे .b) बैटरी एवं बैटरी कनेक्टर को चैक करे.
c) चार्जिंग सॉकेट को चैक करे, इसके लिए चार्जर लगाकर चार्जिंग सॉकेट पर 5.9 से 9 वॉल्ट तक चैक करे (इसके लिए मीटर को डीसी वॉल्ट की रेंज में सेट करे), यदि वॉल्ट न मिले तो चार्जिंग सॉकेट खराब है उसे बदल दे.
2. चार्जिंग फ्यूज को चैक करे.
3. चार्जिंग कवाइल को चैक करे.
4. चार्जिंग डायोड को चैक करे.
5. चार्जिंग + (प्लस) का ट्रेक व रास्ते में लगे कम्पोनेटस को चैक करे.
6. चार्जिंग - (माइनस) का ट्रेक चैक करे यदि. Ok नहीं हो तो (-) से jumper लगाकर Ok करे.
7. चार्जिंग रजिस्टेन्स चैक करे यह बड़े साइज का रजिस्कर होता है.
8.अब चार्जर लगाकर बैटरी कनेक्टर के + (प्लस) पर वॉल्टेज चैक करे, यदि 2.6 वॉल्ट से 3.7 वॉल्ट तक वॉल्टेज मिलता है, तो ठीक है नहीं तो यह समस्या चार्जिंग आईसी की है.
9. चार्जिंग आईसी /UEM को साफ करे, हीट दे, रीबॉल करे नहीं तो जरूरत पड़ने पर बदल दे.
10. मल्टीमीटर को बीप /बज़र की रेंज में सेट करके चार्जिंग टीप्स या चार्जिंग पॉइन्ट के + एवं - पीन पर वेल्यू चैक करते है यदि यह 500 से 700 के बीच आती है इसका मतलब है कि ट्रेक्स या चार्जिंग का रास्ता सही है. और यदि वेल्यू नहीं आती है तो ट्रेक्स ओपन है फिर जम्पर लगाना होगा.
★★★★★
0 Comments