how to check shorting in mobile with multimeter
इस अध्याय में आप शॉर्टिंग की समस्या का सोल्यूशन करना सीखेंगे
शॉर्टिंग की समस्या का सोल्यूशन:
यदि किसी बंद मोबाईल को उसको बैटरी कनेक्टर पर मीटर से चैक करने पर बीप आती है तो वह शॉर्ट कंडीशन में है उसे ठीक करने के लिए निम्न कार्य करें ।a) बैटरी कनेक्टर को चैक करे उसमें शॉर्टिंग तो नहीं है डेमैज /
खराब तो नहीं है चैक करें, रीसोल्ड करे यानि निकाल के फिर से लगाये .
b) पूरी पीसीबी IPA Solutionसे क्लीन करें. एवं हीट देकर सुखा ले .
C) बैटरी कनेक्टर से जुड़े पार्टस को निकाल कर चैक करे जैसे फिल्टर, केपेसिटर आदि .
d) पॉवर आईसी के आसपास के केपेसिटर चैक करें.
how to check shorting in mobile
e) इसके लिए केपेसिटर हो हटा कर चैक करें. क्योंकि शॉर्ट कंडीशन में पीसीबी पर लगे हुए कई केपेसिटर बीप या शॉर्ट दिखा सकते है. इसलिए उन्हें एक एक करके निकाल कर ही चैक करना होगा.
f) केपेसिटर को निकालने से शॉर्टिंग हट जाती है तो उसे बदल दे या निकाल दे फिर भी शॉर्टिंग नहीं हटती हो तो बैकलाईट आईसी को हटाकर चैक करे, पीएफओ आई सी को हटाकर चैक टरे, UEM आईसी , वाइब्रेटर आईसी को हटाकर, चार्जिंग आईसी, MMC IC , ब्लूटूथ आईसी, कैमरा आईसी, USB IC,
चार्जिंग कनेक्टर हटाकर या CPU को हटाकर चैक करें.
g) जिस पार्टस को हटाने पर मोबाईल की शॉर्टिंग हट जाती है उस पार्टस को बदल दे. और बाकी पार्टस को पुनः लगा दे.
★★★★★
0 Comments