how to check dead mobile with multimeter | बंद मोबाईल की सुपरस्टार चैकिंग

how to check dead mobile with multimeter

इस अध्याय में आप बंद मोबाईल की सुपरफास्ट चैकिंग करना सीखेंगे। 


बंद मोबाईल की सुपरस्टार चैकिंग:

■ जब भी कोई बंद (डेड) मोबाईल को रिपेयरिंग करना हो तो बैटरी कनेक्टर पर मल्टीमीटर लगाकर हम निर्णय ले सकते है कि मोबाइल बंद होने से संबंधित क्या समस्या है।

■ मल्टीमीटर को बज़र/ बीप पर सेट करें।

■ अब मल्टीमीटर के एक प्रोब को बैटरी कनेक्टर के + (प्लस)
पर एवं दूसरी प्रोब को बैटरी कनेक्टर के-(माइनस) पर लगाए.

dead mobile repairing tips

■ यदि मल्टीमीटर बीप बजाता है तो प्रोब को पलटकर देखे, यदि दोनो साइड से बीप बजाता है तो मोबाईल शॉर्टिंग की समस्या है।

■ यदि मल्टीमीटर 1 पर ही अटका रहता है तो प्रोब को पलटकर चैक करे अब भी 1 पर ही दिखाता है तो बैटरी कनेक्टर के ट्रेक्स ऑपन हो गए है उसे चैक करें. (गस कंडीशन में भी मोबाईल ऑन नहीं होगा पहली ट्रेक ठीक करना
होगा.)

■ यदि मीटर एक तरफ से 1 एवं दूसरी तरफ से 200 से 550 तक दिखाता है तो बैटरी कनेक्टर कै ट्रेक ok है. (इस कंडीशन में मोबाईल ऑन हो सकता है)

■ यदि मीटर दोनो तरफ से कोई वेल्यू शो करता है तो मोबाईल में लीकेज की समस्या है.

■ इस कंडीशन में मोबाईल ऑन हो भी सकता है और नहीं भी यदि ऑन हो रहा है तो वह बैटरी ज्यादा खाएगा बैकअप कम दे
सकता है एवं गर्म भी हो सकता है.

how to repair dead android phone


■ यदि मीटर एक तरफ से 1 एवं दूसरी तरफ से 100 से भी कम वेल्यू बता रहा है तो वह आधा शॉर्ट (Half short) है इस कंडीशन में भी यदि मोबाईल ऑन हो जाता है तो भी बैटरी अधिक खाएगा व गर्म भी होगा.

■ इस प्रकार हम किसी भी मोबाईल को जब वह हमारे पास रिपेयरिंग के लिए आता है तब हम सिर्फ इतना करके ही मोबाईल की स्थिति का पता लगा सकते है.

★★★★★★

Post a Comment

0 Comments