In this lesson, you will learn how to fix closed mobile
इस अध्याय में बंद मोबाईल को ठीक करने की विधि आप सीखेंगे
Method to fix closed mobile:
बंद मोबाईल को ठीक करने की विधि:
यदि मोबाईल बिल्कुल बंद है तो निम्न प्रकार की चेकिंग करेंगे।1. बंद मोबाईल को ठिक खरने के लिए मोबाइल की बैटरी को चैक करे कि बैटरी 3.7 वॉल्ट बता रहा है या नहीं अगर नही तो बैटरी को चार्ज करके या तो बैटरी बदल के देखें. अब यदि बैटरी
Ok है फगर भी बैटरी से मोबाईल on नही हो रहा है तो बैटरी दूसरी बैटरी लगाकर चैक कर फिर भी यदि on नहीं हो रहा है तो अगली स्टेप देखे-
2. चार्जर या डीसी मशीन के द्वारा मोबाईल को ऑन करने की कोशिश करे फिर भी यदि ऑन नहीं हो तो - Next steps
3. बैटरी कनेक्टर लूज या खराब के लिये चेक करेंगे या बदल देगे।
4. मोबाईल के ऑन/ऑफ स्वीच को चैक करते है।
5. मोबाईल की रेम, फ्लेश आईसी, सीपीयू को चैक करेंगे।
6. मोबाईल को सॉफ्टवेयर की समस्या के लिये चैक करेंगे।
7. चार्जर लगाकर देखे यदि मोबाईल चार्जिंग शो कर रहा है लेकिन न स्वीच press करने पर on नही हो रहा है तो मोबाईल का on / of स्वीच खराब हो सकता है उसे चैक करे या बदल दे फिर भी नहीं हो और स्वीच भी अच्छा हो तो अगली स्टेप देखे।
8. D.C मशीन से 3.7 वॉल्ट की सप्ल बैटरी कनेक्टर के +(प्लस) पर red एवं बैटरी कनेक्टर के - (माईनस) पर black चिमटी लगाकर पॉवर ऑन ऑफ स्वी पर 2.7 से 3.7 वॉल्ट चैक करेगें यदि वॉल्टेज नहीं आ रहे या कम आ रहा है तो पॉवर आई सी से स्विच तक का ट्रेक एवं रास्त एवं रास्ते में लगे कम्पोनेन्ट पार्टस चैक करेंगे यदि यह ठीक है तो पॉवर आई को हीट देगें, रीबॉल करेंगे नही तो बदल देंगे।
9. यदि स्वीच पर वॉल्टेज आ जाए तो अब स्वीच को प्रेस करेंगे
स्वीच प्रेस करने पर डीसी मशीन करन्ट शो करती है तथा स्वीच
प्रेस छोड़ने पर करन्ट 0 (जीरो) हो जाता है तो मोबाईल में हार्डवेयर फॉल्ट है।
Note : यदि मोबाईल को डीसी मशीन से कनेक्टर करते ही डीसी मशीन बीप करती है तो मोबाइल फोन में शॉर्टिंग है।
Note: यदि मोबाईल को डीसी मशीन से कनेक्ट करके स्विच प्रेस करने पर कोई करन्ट शो नहीं करती है तो मोबाईल में हार्डवेयर प्रोब्लम है।
10. इसे डीसी मशीन से चैक करने पर डीसी मशीन भी 0 (जीरो) वेल्यू बताकर बीप बजाने लगेगी क्योंकि मोबाईल में शॉर्टिंग की समस्या है. इस कंडीशन मे मोबाईल ऑन नहीं हो पाएगा, पहले शॉर्टिंग दूर करनी होगी.
अब यदि ऑन/ऑफ स्वीच पर वॉल्टेज मिल जाता है फिर भी मोबाईल ऑन नहीं होता है तो
■ पूरी प्लेट को क्लीन करेंगे एवं हीट देकर सुखा लेंगे.
■ चार्जिंग सॉकेट को क्लीन करेंगे.
■ मोबाईल की फ्लेशिंग करेंगे.
★★★★★★
0 Comments