In this lesson you will learn what is a jumper, how to apply a jumper, etc.
इस अध्याय में आप सीखेंगे, जम्पर क्या होता है, जम्पर लगाने के तरीके आदि|
what is a jumpe |जम्पर क्या होता है?
मोबाईल की PCB पर सप्लाय को ले जाने वाले अलग-
अलग रास्ते होते है जो हमें दिखाई नहीं देता है क्योंकि ये मोबाईल की प्लेट के बीच वाले भाग में होते है, इन्हें हम ट्रेक्स भी करते है. यदि ये ट्रेक्स किसी कारण से टूट जाए तो हम इस पर जम्पर लगाकर उस ट्रेक को ठीक कर सकते है जम्पर एक इन्सूलेटेट कॉपर वायर होता है जो एक ही होता है।
how to apply a jumper |जम्पर लगाने के तरीके :
1. जम्पर के लिए हमारे पास चार तरीके है जिसके द्वारा हम पता लगा सकते है कि जम्पर कहां से कहां तक लगाना हैं।
a) इन्टरनेट पर जम्पर ढूंढकर
■ इसके लिए इन्टरनेट पर इस प्रकार टाईप करे जैसे मान लीजिए आपको Nokia 108 का चार्जिंग का जम्पर ढूंढना है तो आप टाईप करें। Nokia 108 charging jumper निचे पिक्चर में देखें .
b) किसी जम्पर बुक में जम्पर ढूंढकर
c) उस मोबाईल के सर्किट को स्टडी करके
d) मल्टीमीटर के द्वारा टूट चुकी ट्रेक को ढूंढकर
★★★★★★
0 Comments