मोबाईल रिपेयरिंग के द्वार कितना कमा सकते हैं?

मोबाईल रिपेयरिंग के द्वार कितना कमा सकते हैं?

मोबाईल रिपेयरिंग के द्वारा आप आसानी से 30,000/- से 45,000/- रू प्रतिमाह कमा सकते हैं,    
इसको इस चार्ट से आसानी से समझ सकते हैं-   

रिपेयरिंग चार्जेस
1×150=         150/- प्रतिदिन
150×30=   4500/- प्रतिमाह
10×150=         1500/-   प्रतिदिन 
1500×30= 45,000/- प्रतिमाहत

मान लीजिए आप रोज 1 मोबाईल रिपेयर करते हैं और मोबाईल रिपेयरिंग चार्ज 150 रू लेते हैं  तो 150- रू. एक दिन मे कमाते हैं, यदि आप एक दिन में 10 मोबाईल रिपेयर करते है तो प्रतिदिन आप 1500 रू कमाते हैं. इस प्रकार आप एक महिने मे 45,000/- रू तक कमा सकते हैं ।

मोबाईल रिपेयरिंग कौन सीख सकता हैं?
मोबाईल रिपेयरिंग कोई भी व्यक्ति सीख सकता है, चाहे वह 8 वीं फैल हो या दसवीं पास या फिर ग्रेज्युएट किया हो या 12 वीं पास हो. यह एक हुनर है जो सीखने औंर प्रेक्टिस करने से बिल्कुल आसान हो जाता है.

खासकर जो लोग पढाई  कम करते उन्हैं अच्छी नौकरी मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं  या  वह लोग जो किसी की नौकरी नहीं करना चाहते और स्वयं का बिजनेस करना पसन्द करते हैं, ऐसे व्यक्ति अगर कोई हुनर वाला काम सीख ले तो जीवन पैसा कमाना आसान हो जाता है.
कुछ हुनर जो सीखे जा सकता हैं जैसे- कमप्यूटर रिपेयरिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, लेपटॉप रिपेयरिंग, टीवी, A.C एवं फ्रिज रिपेयरिंग, इलेकिट्रशियन या मैकेनिक का कार्य  सीख सकते है. यहां हम Learn Mobile 
मे केवल मोबाईल रिपेयरिंग विषय पर विस्तृत मे चर्चा करेंगे. 
            
                     *************
  ★ Mr. Sujeet kumar★
  ★Learn Mobile★

                                 iii 
        

Post a Comment

0 Comments